ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। रजौन प्रखंड क्षेत्र के मालती गांव से एक लड़की के घर से भागकर शादी कर लेने का मामला सामने आया है। शादी के बाद प्रेमी-प्रेमिका की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रेम प्रसंग की चर्चा हर ओर हो रही है। कहा जा रहा है कि घर वालों के विरोध के कारण दोनों प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी करने का फैसला लिया था। शादी के बाद दोनों ने खुद अपनी तस्वीर इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म से वायरल कर दिया. फोटो देखकर सभी स्वजन सदमे में आ गए. लड़की के परिजन ने रजौन थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री के बरामदगी की गुहार लगाई है. हालांकि दोनों बालिक बताया जा रहा है. मामला मालती गांव की है. जहां मनोज शर्मा
की पुत्री ने गुरुवार शाम धर से भागकर बांका जिले के ही बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव निवासी विनोद मंडल के पुत्र परीक्षित कुमार से मंदिर में विवाह कर लिया है. दोनों एक ही महाविद्यालय एवं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई के दौरान ही दोनों में प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन दोनों के स्वजन इस शादी के खिलाफ हैं. इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर लेने का फैसला लिया. शुक्रवार सुबह प्रेमी जोड़े ने शादी के बाद इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फोटो वायरल कर दिया है. इसके बाद घर वालों को इसकी जानकारी मिली. घर वाले काफी नाराज हो गए. इंटरनेट मीडिया पर जमकर इस शादी की चर्चा हो रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें