ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ जिला इकाई बांका के द्वारा तारा मंदिर बांका के प्रांगण में रविवार को बांका जिला अंतर्गत कार्यरत सभी ग्रामीण आवास कर्मी ग्रामीण आवास सहायक लेखपाल ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के साथ सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रणनीति बनाते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही जिला इकाई राज्य ग्रामीण आवास संगठन का पुनर्गठन भी किया गया सभी आवास कर्मी आज लगभग 10 वर्षों से निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे हैं।बैठक में बताया की सरकार द्वारा चलाए जा रहे लगभग सभी कार्यों एवं योजनाओं जैसे जाति जनगणना विद्यालय जांच, इलेक्शन से संबंधित सभी कार्य, नॉमिनेशन एवं ईवीएम सीलिंग मॉक पॉल बूथ , जियो टैगिंग, ईवीएम डिस्ट्रीब्यूशन, साथ ही बूथ मैनेजमेंट एवं कनेक्शन इलेक्शन, रिजल्ट जांच रिपोर्ट सभी जगह का अनुमंडल लोक शिकायत, सीएम पोर्टल, निगरानी बिजली सर्व पैक्स जांच, सुखार, बाढ़, सभी पर्व में मजिस्ट्रेट ड्यूटी, परीक्षा ड्यूटी, आदि ईमानदारी पूर्वक एवं निष्ठा पूर्वक करते आ रहे हैं।
सभी आवास करेंगे अपने हित में सरकार से आवास कर्मियों का सेवा स्थाई करते हुए
सामान वेतन देने की मांग सभी आवास कर्मियों का मानदेय ग्रामीण आवास सहायक का 42500 लेखपाल 51500 ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक 62500 सहित सभी आवास कर्मियों को मनरेगा कर्मियों की तरह परफॉर्मेंस ऑपरेशल का लाभ दिया जाए। सभी आवास कर्मी एवं मनरेगा कर्मी भी बी आर डी एस अंतर्गत कार्य करते हैं, परंतु परफॉर्मेंस अप्रेजल का लाभ केवल मनरेगा कर्मियों को ही मिलता है। जो की सरकार की दोहरी नीति है। हम सब इसका विरोध करते हैं ।जिला सहायक ग्रामीण आवास इकाई बांका के संगठन का पुनर्गठन कर सभी को पदवार दिया गया जिसमें जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार पीयूष जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा अनुचित कुमार जिला सचिव बेबी कुमारी जिला मीडिया प्रवक्ता कुमार वैभव विकास कोषाध्यक्ष सानू शाश्वत एवं अब्दुल साल सिद्दीकी संगठन महामंत्री संतोष कुमार शाह प्रखंड अध्यक्ष अमरपुर अरविंद कुमार प्रखंड अध्यक्ष बांका आजाद हुसैन प्रखंड अध्यक्ष बसी आशुतोष कुमार प्रखंड अध्यक्ष बाराहाट मुकेश कुमार प्रखंड अध्यक्ष बेलहर धनंजय कुमार प्रखंड अध्यक्ष चंदन राकेश सिंह प्रखंड अध्यक्ष फुली डूमर मुकीम अंसारी धोरैया प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन सिंह कटोरिया प्रखंड अध्यक्ष सदाकत हुसैन राजन प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं शंभूगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद दास को मनोनीत किया गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें