ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बांका जिला से पौराणिक मंदार मधुसूदन मंदिर में वृंदावन मथुरा की तर्ज पर दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाया गया। बिहार, बंगाल और झारखंड के श्रद्धालु भक्त यहां पहुंचते हैं। मधुसूदन मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भगवान की एक झलक पाने और पूजा-अर्चना करने की श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। प्रातः कालीन भगवान मधुसूदन का पंचामृत स्नान अभिषेक हुआ। पूजा-अर्चना राग-भोग की परंपरा में प्रशासनिक अधिकारी लग रहे। संध्या
भगवान की श्रृंगारिक पूजा के बाद देर रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हुआ। इसके बाद दही चढ़ाने की परंपरा में श्रद्धालु भक्तों ने दूध-दही से भगवान मधुसूदन का अभिषेक किया। जो दही कादो पर्व के रूप में मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन से यहां एक महीने तक मेला लगता है। जहां लाखों श्रद्धालु पापहरिणी सरोवर में आस्था की डुबकी लगाते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मधुसूदन के अर्ध्यदान चढ़ावे का पान, सुपारी लूटने के लिए श्रद्धालु महिलाएं आंचल फैलाए रहती है। धन-धान्य परिपूर्ती के साथ निसंतानों को संतान प्राप्ति की मान्यता है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें