ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। खेसर थाना क्षेत्र के धनकुड़िया फील्ड के पास मंगलवार की सुबह उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब शादी के नियत से भगाकर ले जा रही एक युवती को स्थानीय लोगों ने एक युवक के साथ पकड़कर खेसर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती बेलहर थाना क्षेत्र के ददनीचक गांव की है। जबकि युवक दूसरे समुदाय के बेतिया जिले का बताया जा रहा। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच थाने पर युवक युवती के होने की सूचना पाकर युवती के दादा एवं बड़ी बहन पहुंची और पुलिस को फोन पर दोनों के बीच चोरी छिपे बातचीत एवं प्रेम प्रसंग के बाद युवती के युवक के साथ भागने को लेकर आप बीती सुनाई।
जबकि थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय ने युवक के परिवार वालों को भी इसकी सूचना दी। जो देर शाम तक थाने पर नहीं पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत के दौरान पनपे प्रेम प्रसंग के बाद युवक बेतिया से एक दिन पूर्व आकर फुल्लीडुमर बाजार में ठहरा। जहां से मंगलवार की सुबह युवती को भगाकर ले जाने ही वाला था कि धनकुड़िया खेल मैदान के पास आसपास के ग्रामीणों ने दोनों की हरकत देख स्थानीय युवाओं ने दोनों से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। जिसे खेसर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि युवक के अभिभावक को सूचना दी गई है। आवेदन मिलने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें