ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। धोरैया प्रखंड अंतर्गत गौरा गांव में वर्षों पहले बना उपस्वास्थ्य खंडहर में तब्दील हो चुका है, जिस कारण ग्रामीणों को उपचार के लिए 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक एएनएम तैनात है. जिनका की 15 सेशन साइड है. इन्हीं कारण से उप स्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद ही पड़ा रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गांव में वर्षों पहले स्वर्गीय गुरु प्रमोद साह ने अपनी जमीन दान कर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया था. जहां शुरुआत में एक-दो साल तक डॉक्टरों ने ग्रामीणों का उपचार किया, लेकिन उसके बाद डॉक्टर आने बंद हो गए. खानापूर्ति के लिए एक एएनएम तैनात है. देखरेख के अभाव में उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले कई साल से खंडहर में तब्दील हो चुका है. उपस्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील होने के बाद ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई और ग्रामीणों को आपातकाल में उपचार झोलाछाप चिकित्सक से करने को मजबूर हैं. इसके अलावा बुखार, खांसी व अन्य वायरल बीमारियों का उपचार कराने के लिए भी सात किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया जाना पड़ रहा है. इसके अलावा ग्रामीण प्राइवेट अस्पतालों में भी उपचार कराने को मजबूर है. उन्होंने गांव में जल्द उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की मांग की।
क्या कहते हैं ग्रामीण:
उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने के बाद दो साल तक डॉक्टर तैनात रहे, लेकिन बाद में विभाग की तरफ से लापरवाही बरती गई. जिस कारण छोटी छोटी बीमारियों का उपचार कराने के लिए ग्रामीणों को 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. -रफीक आलम जिला परिषद
उप स्वास्थ्य केंद्र गांव में करीब वर्षों पहले उपस्वास्थ्य केंद्र की कुछ समय तक ही देखरेख की गई. इसके बाद उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन लावारिस छोड़ दिया गया, जो देखते ही देखते खंडहर में तब्दील हो गया. अब वहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. - वार्ड सदस्य दीपक कुमार
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ग्रामीणों की परेशानी को लेकर कई बार अधिकारियों से उप स्वास्थ्य केंद्र का दोबारा निर्माण कराने की मांग की गई, लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई. जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. -समाजसेवी विकास मंडल
क्या कहते हैं अधिकारी:
धोरैया प्रखंड अंतर्गत गौरा गांव में अवस्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम नहीं है जिसके कारण उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहता है: श्यामसुंदर कुमार दास, स्वास्थ्य प्रभारी,धोरैया
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें