ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। एन एस आई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म अनमोल रिश्ते रिलीज हो गयी है। जाने माने कोरियोग्राफर-अभिनेता और निर्देशक शांदिल इशान निर्देशित फिल्म अनमोल रिश्ते में शांदिल इशान,दीप श्रेष्ठ ,अंकिता मिश्रा, कमलेश चुग, प्रेम कुमार, गायत्री कुमारी ने मुख्य भूमिका निभायी है। डीओपी राजू सोनी, मेकअप सुधीर भाटिया, सहायक निर्देशक राकेश अकेला, शिवानी ,निशु हैं। संपादन एडिट फैक्ट्री ने किया है। शांदिल इशान ने बताया कि फिल्म अनमोल रिश्ते की कहानी एक ऐसे लड़के (राहुल) की है जो अपनी दोस्त हर्षिता से बेहद प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। हालांकि चूकिं वह बेरोजगार है इसलिये लड़की उससे शादी करने से मना कर देती है। इसके बाद उस लड़के की शादी परिवार के सदस्य किसी दूसरी लड़की से तय कर देते हैं।फिर
अचानक उस लड़के की नौकरी लग जाती है। इस बीच लड़की का एक्सीडेंट कर जाता है और वह अपाहिज हो जाती है। इसके बाद भी वह लड़का, अपनी दोस्त का सहारा बनता है और उसे अपना लेता है। यहीं इस अनमोल रिश्ते की कहानी है।अनमोल रिश्ते में शांदिल इशान ने राहुल जबकि अंकिता मिश्रा ने हर्षिता का किरदार निभाया है।फिल्म अनमोल रिश्ते में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है और उम्मीद है सभी को यह फिल्म बेहद पसंद आयेगी।एनएसआई बैनर तले हमलोग मार्मिक, सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मे बनाते रहे हैं, जिसकी अगली झलक हमारी अगली फिल्म अधूरे सपने मे मिलेगी। अनमोल रिश्ते को एन एस आई के यूटयूब चैनल पर देखा जा सकता है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें