Rewari News : भारत विकास परिषद द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया



भारत विकास परिषद, जिला रेवाडी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण यादव मुख्य अतिथि के रूप में ओर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉ आरबी यादव कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व वन्दे मातरम से हुआ।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं में शामिल 50 अध्यापकों व अध्यापिकाओं का अंग वस्त्र पहनाकर व डायरी- कलम दे कर अभिनंदन किया गया ।

मुख्य अतिथि विधायक श्री लक्ष्मण यादव जी ने भारत की महान गुरु शिष्य परम्परा को नमन करते हुए। शिक्षकों को किसी भी समृद्ध मानव सभ्यता का आधार बताया। शिक्षक ही हैं जो एक कुम्हार की भाँति बच्चों को एक भव्य आकर देते हैं जो राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे पाते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय सचिव डॉ आर बी यादव जी ने परिषद के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए परिषद परिवार के सभी शिक्षकों से मानव समाज के संस्कार वान निर्माण के लिये आगे आने का आग्रह किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रशांत गुप्ता ने किया ।



कार्यक्रम में जिला समन्वय मुकेश सैनी, सह समन्वयक कृष्ण जांगिड़, रेवाडी शाखा अध्यक्ष रमेश सचदेवा, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष मोहन गोयल, बावल शाखा अध्यक्ष प्यारेलाल लाल, श्री राम युवा शाखा अध्यक्ष CA जितेश अग्रवाल, दिनेश  सैनी, अतुल बतरा, डॉ दीपक, श्रीमती प्रवीण मेहता, CA निधि गौतम, रामकिशोर सैनी, ज्योति शर्मा, सुनील यादव, CA पीयूष गोयल, संजीव यादव, नरेश, CA निकुंज अग्रवाल, प्रवीण जांगिड़, नितिन गोयल, डॉ नवीन पिपलानी, CA जतिन सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें