रेवाड़ी शहर के सेक्टर 3 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परंपरागत तरीके से मनाए गए इस कुआं पूजन आयोजन कार्यक्रम में उसी तरीके से कुआं पूजन किया गया जिस तरीके से किसी भी घर में नव बालक का कुआं पूजन किया जाता है। सेक्टर 3 स्थित महिला मंडल शकुंतला देवी के नेतृत्व में मंगल गीत गाए गए और कुआं पूजन की रस्म अदा की गई। कुंआ पूजन कविता देवी के द्वारा किया गया। जन्माष्टमी के बाद से ही 13 सितंबर को पहले छठी की रात जगाई गई थी, जिसमें छठी माता की पूजा की गई थी, इसके बाद कृष्ण भगवान के बीते जन्माष्टमी पर्व के बाद मंगलवार को मंदिर में कुआं पूजन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने संगीत की थाप पर नाच कर मंगल गान गया तो प्रसाद भी वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेक्टर 3 की महिला मंडली की सदस्य राधा शर्मा, राज यादव, राजबाला, सुनीता, शारदा , नीतू ओमवती, कमलेश सहित कई महिलाओं ने विशेष योगदान दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें