ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्पाद विभाग की टीम ने भलजोर चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर विनीता भारती, अवर निरीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप निबंधन संख्या JH15AD 2332 से सब्जी के कैरेट के नीचे छुपा कर रखे गए 178 पेटी विदेशी शराब को बरामद कर शराब तस्कर शशि भूषण मंडल पिता स्वर्गीय अधिक लाल मंडल ग्राम बरौना, थाना श्यामपुर, जिला मुंगेर और इसका वर्तमान पता-
बालू डोली गेट नंबर 2 थाना जौरापोखर जिला धनबाद को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की और इंपिरियल ब्लू व्हिस्की है. कुल बोतलों की संख्या 4020, बरामद शराब की मात्रा 1591.560 लीटर. पूछताछ में चालक ने बताया कि दुमका में बासुकीनाथ मोड़ से शराब लेकर आ रहा है जिसे वह भागलपुर पहुंचाने जा रहा था. गिरफ्तार चालक और वाहन स्वामो के विरूद्ध अभियोग दर्ज की जा रही है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें