ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भलजोर चेक पोस्ट समीप से विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। छापामारी दल का नेतृत्व विनीता भारती अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया। अरविंद कुमार सहायक अवर निरीक्षक साथ में रहकर सहयोग किये। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवर निरीक्षक विनीता भारती के द्वारा वाहन जांच के क्रम में एक टाटा सुमो गोल्ड निबंधन संख्या BR10 M 1905 की तलाशी लेने हेतु रुकने का इशारा किया तो चालक और उसका साथी उतरकर भागने लगा। एक को पकड़ा गया। दूसरा भागने में सफल रहा। वाहन की तलाशी लेने पर नीचे की तरफ से बनाए गए सीक्रेट बॉक्स से विदेशी शराब ब्लू गोल्ड व्हिस्की का 403 बोतल बरामद किया गया। बरामद शराब की कुल मात्रा 139.845 लीटर बताई गई। गिरफ्तार
तस्कर की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा थाना अंतर्गत बड़ी पैकांत गांव निवासी चंद्रशेखर दास का पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने भागने वाले का नाम ज्योतिष कुमार उर्फ खीर्रा पिता केसर शर्मा ग्राम बड़ी पैकांत थाना पसराहा जिला खगडिया बताया। इन दोनों तस्करों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । पूछताछ में पवन कुमार ने आगे बताया कि वह अपने गांव और आसपास क्षेत्र में होम डिलीवरी का काम करता है और भागने वाला उसका साथी शराब की आपूर्ति करता है। फिलहाल गिरफ्तार तस्कर एवं फरार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें