ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग के सांझोतरी समीप से दो कारों से करीब 77 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो तस्कर भागने में सफल रहे। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि उत्पाद विभाग की अवर निरीक्षक विनीता भारती और सहायक और निरीक्षक अरविंद कुमार के द्वारा चेक पोस्ट समीप वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी बीच झारखंड से आ रही हुंडई कार को रुकवाया गया। जिससे 43.500 लीटर, जबकि टाटा टियागो कार से चार पेटी
में 33. 810 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान हुंडई कर के चालक बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुर कमल थाना के ग्राम हीराटोला निवासी डब्लू यादव के पुत्र सूरज कुमार एवं इसी गांव के टाटा टियागो कर के चालक महेश्वर यादव का पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि, हंसडीहा से शराब लेकर बेगूसराय जा रहे थे। जहां स्थानीय विक्रेता को शराब डिलीवरी की जानी थी। फिलहाल मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें