ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। गरीब मजदूर को पैसे और लोन दिलाने का लालच देकर सीएसपी के माध्यम से एक्सिस बैंक में खाता खुलवाकर एवं साइबर अपराधी के द्वारा बड़ी रकम की निकासी कर लेने का मामला सामने आया है। ताजा मामला बौंसी नगर पंचायत क्षेत्र का है। इस मामले का उजागर तब हुआ जब साइबर अपराधी के द्वारा ठगी के शिकार लोगों ने अपने खाते की जांच की, तो उनके होश उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में बौसी थाना क्षेत्र के दलिया निवासी विनोद साह, भायाभीटा के करण कुमार, दलिया गांव निवासी सुबोध रजक, राहुल कुमार मिर्धा एवं सुरेंद्र सहित अन्य ने बताया कि, उन लोगों से बौंसी थाना क्षेत्र के गुड़िया मोड़ समीप के अब्दुल इमाम खान
उर्फ मिस्टर के पुत्र सद्दाम खान के द्वारा ग्रामीण बैंक के नीचे दो सीएसपी के माध्यम से खाता खुलवाया गया और उन लोगों को प्रलोभन दिया गया कि, मनरेगा मजदूरी दिलायी जाएगी और साथ में महादलित योजना के तहत 50000 का लोन भी प्रत्येक को खाता खुलवाने के बाद दिया जाएगा। इस बात को जब 4 महीने बीत गए और ना तो उनके खाते में कोई रकम आई और ना ही किसी को एटीएम दिया गया और ना ही खाता दिया गया। तब उन लोगों को शक हुआ और एक्सिस बैंक की बांका शाखा जाकर मामले की जांच की गई तो एक्सिस बैंक के मैनेजर ने बताया कि, सभी व्यक्तियों के खाते में लगातार मोटी रकम आ रही है और उनकी निकासी भी एटीएम के माध्यम से की जा रही है। मैनेजर की बात सुनकर मजदूरों के होश उड़ गए। इस मामले में डरे और सहमे मजदूरों के द्वारा घटना की लिखित जानकारी थाने में दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें