ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर बौंसी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रूप सज्जा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया- बहनों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का रूप धारण किया। कृष्ण के रूप में ऋषभ, आयुष राज, अक्षत, अथर्व, तन्वी, श्रेयांश, ओमकार, ऋषभ, केशव, अंश आदित्य प्रियांशु सत्यम। राधा रानी के रूप में राधिका, तन्विका, नविशा बसंत, जूली, अंशिका, वंशिका, श्रेया रानी, स्वाति, राधिका, निधि, ब्यूटी, शांभवी, आराध्या। मुकुंदा- मुकुंदा कृष्णा-
कृष्णा, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा गीत तथा मंत्र पर भैया- बहनों की प्रस्तुति पर संपूर्ण वातावरण भक्ति में हो गया। प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा सभी अभिभावकगण को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ। आपलोगों ने अपने पाल्य- पाल्या को भगवान श्री कृष्ण तथा राधा रानी के रूप में तैयार कर विद्यालय के कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम प्रमुख माला कुमारी तथा सह प्रमुख खुशबू सोनी के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें