ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भारत सरकार समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण एडिप योजना के आलोक में 12 सितंबर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय बोंसी स्थित मनरेगा भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में दिव्यांगजनों का शिविर आयोजित कर कुल तीन दर्जन दिव्यांगजनों का निशुल्क पंजीकरण किया गया। बता दें कि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए सभी दिव्यांग जनों का निशुल्क पंजीकरण किया गया। इसको लेकर चांदन प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों दिव्यांग सभागार पहुंच कर अपना अपना पंजीकरण
कराया। इस योजना के तहत लाभान्वित दिव्यांग जनों द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र न्युनतम 40%, आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,दो पासपोर्ट साइज फोटो लिया गया। आशय कि जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा योजना के तहत दिव्यांगजनों को प्रत्येक 3 वर्ष में एक बार कृतिम मांग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना के तहत 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रत्येक दिव्यांगजन को योजना के तहत उपकरण का लाभ दिया जाता है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें