ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के सरुआ पंचायत अंतर्गत सलैया गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन बुधवार को फीता काटकर मुखिया रेखा देवी ने किया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, मनरेगा पीओ संजीव कुमार, डीपीआरओ श्याम सुंदर कुमार एवं सीडीपीओ विभा कुमारी की उपस्थिति थे। भवन को आकर्षक रूप से सजाया गया था। मालूम हो कि पिछले 15 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र सलैया गांव के एक निजी मकान में किराए पर चलता था। सुविधा विहीन आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आंगनबाड़ी केंद्र के जमीन विवाद को लेकर काफी दिनों तक भवन निर्माण नहीं होने से स्थानीय मुखिया द्वारा जमीन विवाद मामले को सुलझाए जाने के बाद भवन निर्माण संपन्न हुआ। भवन का निर्माण मनरेगा एवं आईसीडीएस योजना के अंतर्गत किया गया है। आंगनवाड़ी भवन में जहां पठन-पाठन के लिए एक हाॅल का निर्माण हुआ है। हाॅल में पठन-पाठन के रंगीन चित्र उकेरित किए गए हैं। वहीं किचन, स्वास्थ्य सेवा रूम, शौचालय
के साथ वाटर बोरिंग नलका लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर सरूआ पंचायत में अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन फीता काटकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत की मुखिया ने किया। संयुक्त रूप से उद्घाटन करने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार और मुखिया रेखा देवी ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का जायजा लिया। विदित हो कि, ग्राम सलैया में खजुरमा बांध के पास 750000 की राशि से मनरेगा द्वारा इसका निर्माण कराया गया है। इस मौके पर मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कहा कि, पंचायत के साथ-साथ पूरा गांव स्वच्छ और सुंदर बने इसके लिए कचरा प्रबंधन जरुरी है। सूखा कचरा या गीला कचरा को जहां-तहां फेंकने से गंदगी के साथ-साथ बीमारियां भी फैलती है। इस अवसर पर कार्यक्रम में हरिकिशोर गंधर्व, वार्ड सदस्य ज्वेल सोरेन, पंचायत रोजगार सेवक परमानंद मंडल सहित संजय कुमार यादव, राजीव कुमार, संतलाल राय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें