ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत पुरानी हाट स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को विधि विधान पूर्वक गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गयी। दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष राजू सिंह की मौजूदगी में भगवान गणेश के बने प्रतिमा के समक्ष पंडित के द्वारा पूजा-अर्चना करायी गयी। बताया गया कि,
पिछले कई वर्षों से यहां पर विधि-विधान पूर्वक पूजा- अर्चना कराई जा रही है। इस मौके पर गणपति बप्पा मोरया के नारे भी लगाये गये। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू सिंह, सचिव प्रदीप घोष, उपाअध्यक्ष बंटी मोदी, सहसचिव केशव कुमार, पिंटू घोष , पंडित माधवान झा, राजीव झा सहित अन्य मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें