ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड के अंगारु जबड़ा वार्ड नंबर 14 के गंगटा गांव में निर्मित पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। तीन साल पूर्व इस वार्ड में हर घर में नल का जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण हुआ था। लेकिन इस टंकी से आज तक वार्ड संख्या 14 के गंगटा गांव के लोगों के गले का प्यास नहीं बुझ पाया। ऐसा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ। मालूम हो कि गंगटा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलने वाली नल-जल योजना की हालत बहुत ही खराब है। इस पंचायत के वार्ड संख्या 14 में अभी तक नल-जल योजना के तहत जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की यह योजना धरातल पर अभी तक नहीं उतर सकी है। अभी तक इससे पानी की सप्लाई आरंभ नही होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है। हर घर नल जल योजना शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। इसे देखने वाला कोई भी नहीं है। लाखों की राशि लगा देने के बावजूद भी नल जल योजना अब तक नहीं चालू हुआ है। कहीं
पाइपलाइन लगी है तो कहीं टंकी बैठा दिए गए हैं तो कहीं पाइप लगा दिए गए हैं। फिर भी यह योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। वहीं ग्रामीण इस योजना को देख-देख कर अपने आप में परेशान हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह योजना सिर्फ हम लोगों के घर के आगे मिट्टी की खुदाई कर पाइप डाल कर बैठे हुए है। वहीं मिट्टी की कटाई कर देता है, जिसके कारण घर आंगन के आगे बरसात के दिनों में गड्ढानुमा हो जाता है और पानी जमा हो जाता है। आसपास घर के बच्चे खेलते हैं तो डर बना हुआ रहता है। इस पानी में कोई हादसा ना हो जाए परंतु विभाग इस योजना की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है कि आखिर कब तक यह योजना पूरे प्रखंड और पूरे पंचायत में चालू हो पाएगी। ग्रामीणों ने इस योजना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। लाखों-करोड़ों की राशि का यहां कहीं बंदरबांट तो नहीं किया जा रहा है। मालूम हो कि जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड सभागार में बैठक कर करीब 3 माह पूर्व ही पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक शिकायतें दूर नहीं हो पाई है। वहीं एसडीओ ने इस समस्या का जल्द ही निराकरण करने की बात कही है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें