ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के झपनिया गांव निवासी अमित कुमार का शव बुधवार की देर रात नोएडा से बौंसी पहुंचा। शव के पहुंचते ही पत्नी सहित पूरे परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। मालूम हो कि अमित यादव नोएडा में चार मंजिल मकान से गिरकर जख्मी हो गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इस बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने झपनिया स्थित उसके घर पर पहुंचकर परिवार जनों को कबीर
अंतेष्ठी योजना सहित अन्य सहायता पहुंचाई। साथ ही कहा कि सरकारी स्तर से मिलने वाला हर मदद इस परिवार को दिलायी जाएगी। मालूम हो की नोएडा में लिफ्ट से गिरकर 4 मजदूरों की मौत हुई थी। जिसमें बौंसी थाना क्षेत्र के कुशियारी का एक मजदूर शामिल था। जबकि अमित इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी था। जिसका इलाज चल रहा था। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसमें एक दिव्यांग है। ऐसे में उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता नागेश्वर यादव सहित अन्य परिजन शव को लाने के लिए नोएडा गए हुए थे। बुधवार की रात्रि करीब 2 बजे शव आने के बाद रात में ही उनका अंतिम संस्कार मंदार तराई स्थित मुक्ति धाम में कर दिया गया। बताया गया कि शव की स्थिति खराब हो रही थी। जिसको देखते हुए परिजनों के द्वारा रात में ही अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया गया था।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें