ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड अंतर्गत फागा पंचायत में मिशन संकल्प के मद्देनजर जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा अतिक्रमण मुक्त भूमि पर पौधारोपण के कार्यों का शुभारंभ सोमवार को किया गया। बताया गया कि मिशन संकल्प के मद्देनजर कुल 431 एकड़ अतिक्रमण मुक्त पर जीविका दीदी की देखरेख में पौधारोपण मनरेगा योजना के तहत किया जाएगा। साथ में यह भी बताया गया कि, अतिक्रमण मुक्त भूमि पर आम, कटहल, जामून एवं
अमरूद सहित अन्य फलदार पौधे जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लगाए जाएंगे। बताते चलें कि, सोमवार को कुल 17 एकड़ भूमि पर पौधारोपण प्रारंभ किया गया। जिसमें कुल 400 पौधा लगाया गया है। 1600 पौधे और लगाए जाएंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों में मिशन संकल्प के तहत अतिक्रमण मुक्त भूमि पर किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ-साथ एडीएम माधव कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य भी शामिल थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें