ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को उत्तम आर्जव धर्म की पूजा अर्चना की गई। सुबह भगवान का अभिषेक किया गया। आरती के बाद नित्य नियम पूजा और उसके बाद सोलह कारण पंचमेरू दशलक्षण और विधान में उत्तम आर्जव की पूजा की गई। जैन मंदिर में हो रहे पूजा अर्चना को लेकर जैन श्रद्धालुओं में उत्साह है। इस मौके पर प्रबंधक बताया कि, उत्तम आर्जव धर्म हमें छल कपट से दूर
रहकर जीवन जीने की कला सिखाता है। बताया कि, इस संसार में जो भी व्यक्ति किसी के साथ दवा करता है। उसे स्वयं के जीवन में भी दूसरे से धोखा खाना पड़ता है। ऐसे में यह धर्म हमें छल कपट ना करके सही काम करने की प्रेरणा देता है। बौंसी बाजार स्थित जैन मंदिर के अलावा बारामती मंदिर, मंदार पर्वत शिखर स्थित मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर मंदिर की आकर्षक साफ सफाई के अलावा श्रृंगार भी किया गया था। इस मौके पर जैन समाज के महिला व पुरुष सहित अन्य मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें