ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी के मंदार पर्वत से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बांका द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। जागरण यात्रा प्रमुख के द्वारा यात्रा का नेतृत्व किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला भाजपा के सदस्य एवं देशभक्त और राम भक्त लोगों ने हिस्सा लिया। सदस्यों ने बताया कि भारत माता की सेवा के लिए जिस देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी उनके स्मृति में और प्रभु राम के
मंदिर निर्माण की स्थापना से पूर्व हिंदू जागृति के लिए यह राष्ट्रव्यापी यात्रा का आयोजन किया गया है। यह आयोजित यात्रा शहर भ्रमण के बाद कटोरिया पहुंचेगी और आज शुक्रवार को अंतिम दिन ढाका मोर के रास्ते भागलपुर जाकर समाप्त होगी। इस मौके पर काफी संख्या में शामिल युवाओं ने हाथों में बजरंगी पताका लिए जय श्री राम के नारे लगाए।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें