ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र एवं तकनीकी कौशल विकास केंद्र, एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर बौंसी में सेंटर के संचालक कुमार चंदन एवं संस्थान के संरक्षक रमेश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर संस्थान के संचालक कुमार चंदन एवं बच्चों द्वारा केक काटा गया। उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार सुनील कुमार ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, जीवन में शिक्षक का किरदार बहुत खास होता है। वह किसी के जीवन में उस बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह होते हैं। जिस की उपस्थिति मंच पर तो नहीं दिखती परंतु उसके होने से नाटक में जान आ जाती है। ठीक इसी प्रकार हमारे जीवन में एक शिक्षक
की भी भूमिका होती है। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधन अंकिता कुमारी नें एवं बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर भिन्न-भिन्न रूप से प्रकाश डाला। साथ ही सेंटर के संचालक कुमार चंदन के द्वारा भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और साथ ही तकनीकी शिक्षा के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अनुज कुमार, निखिल कुमार, अमन कुमार, बबीता कुमारी, अनूपा कुमारी, जुली कुमारी, प्रगति कुमारी, राधा कुमारी, रेशम कुमारी, शालिनी कुमारी, सोनी कुमारी, सावित्री कुमारी, दिशा रानी, नारायण अग्रवाल, सहदेव हेंब्रम, नीतीश कुमार, निर्मल कुमार, अंकित कुमार, मनोज टुडू, चंदन कुमार,सुनील कुमार,आदित्य राज, मनोज मुर्मू, महादेव हेंब्रम, फंटूश कुमार, सत्यम कुमार, रजिया सुल्तान सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें