ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत दुमका रोड में युवा शक्ति संघ के बैनर तले मंगलवार देर रात गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्ति में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार एवं मुख्य पार्षद कोमल भारती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। भक्ति जागरण में लोगों ने भक्ति गीतों का जमकर आनंद लिया। जागरण मंडली में आए गायक अनिल कुमार, बजरंग
विश्वास, कोमल कुमारी, अर्पण कुमारी ने अपने भक्तिमय गीतों से लोगों का मन मोह लिया। मौके पर भक्ति जागरण गायक अनिल कुमार के द्वारा गाए गए गीत "भोले ओ भोले" पर दर्शकों ने जमकर नृत्य किया और भक्ति रस का आनंद लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ इकट्ठा हुई। सभी ने भक्तिमय जागरण का भरपूर आनंद लिया और पूरा माहौल भक्ति में हो गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें