ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर बौंसी में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य दीपक कुमार तथा मुकेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् भैया- बहनों द्वारा राधाकृष्णन के तैल चित्र पर भैया- बहनों तथा आचार्यों के द्वारा पुष्पार्चन किया
गया। प्रधानाचार्य झुन्नु तिवारी ने राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा यह कुशल शिक्षक थे। उन्होंने गुरु की महत्ता को बताया। गुरु शब्द को दो भागों में विभाजित करें तो, 'गु' का अर्थ होता है 'अंधकार' और 'रु' का अर्थ होता है 'प्रकाश'। जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करते हैं, उन्हें हम गुरु कहते हैं। पृथ्वी पर गुरु को सर्वोपरि माना गया है। जयंती प्रमुख दीपक कुमार के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें