ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। अनंत चतुर्दशी हर साल भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है। इसलिए इसे अनंत चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सभी समस्याओं का अंत होता है। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही इसकी व्रत कथा भी जरूर पढ़नी या सुननी चाहिए। इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र सहित वार्ड 17 दलिया में भगवान नारायण सहित विविध देवताओं की पूजा अर्चना का लोक आस्था
का महापर्व अनंत चतुर्दशी आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जगह जगह लोगों ने सपरिवार के साथ भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। इस पर्व के विशेष कथाओं का श्रवण कर अपने बाजु पर धागे से तैयार अनंत का धागा बांधा एवं सौभाग्य और समृद्धि की कामना की। बताते चलें कि विशेषकर मधुसूदन मंदिर और दुर्गा मंदिर परिसर में अनंत चतुर्दशी मनाए जाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने कथा का श्रवण कर भगवान के चरणों में नमन कर धागा ग्रहण किया। इस मौके पर पूजा सामग्री, फल एवं मिठाई दुकान में भी रौनक बनी रही। चारों ओर आस्था का माहौल बना रहा।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें