ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत पुरानी हाट स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। दुर्गा पुजा समिति बौसी के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में विगत वर्ष 2022 दुर्गा पूजा का आय ब्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और 2023 दुर्गा पूजा के बारे में विचार-विमर्श किया गया। जिसमें आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होने बाले वसंती नवरात्रि दुर्गा पुजा को
लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मंदिर के अलावे मंदिर लाइटिंग, साउंड सिस्टम, कुमारी कन्या पूजन, 56 भोग, विजया भोग, भांग भोग, विदाई भोग सारी चीजो पर चर्चा की गई। बैठक में मंदिर के संयोजक सौरव चौघरी, सचिव प्रदीप घोष, उपाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद मोदी, सह सचिव केशव कुमार, उपकोषाध्यक्ष रवि कुमार, सदस्य सागर कुमार शर्मा, मनीष अग्रवाल, विश्वजीत कुमार, मनोज भगत सहित अन्य मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें