ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना शनिवार की है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बौंसी थाना क्षेत्र के पापहरणी रोड में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि, दोनों युवक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके बाइक के सामने भैंस
आ गई। जिसके कारण दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान झपनिया गांव निवासी 17 वर्षीय नंदलाल कुमार एवं बंटी कुमार के रूप में हुई है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें