ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को 11 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंच सरपंच ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखा। जिसकी अध्यक्षता सरपंच संघ के अध्यक्ष आशीष रॉबिन उड द्वारा किया गया। सभी ने अपनी मांगों में शामिल सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरी में अविलंब पुलिस, चौकीदार एवं प्रहरी की स्थायी नियुक्ति की जाए,स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह हमारी भी भागीदारी हो, ग्रामकचहरी न्याय पीठ को वार्ड या पंचायत स्तर पर कार्यों की समीक्षा कर वित्त आयोग की राशि प्रत्येक ग्राम कचहरी पर निर्गत करायी जाए, सभी सरपंच, उपसरपंच एवं पंच को
जनसंख्या के आधार पर वेतन-भत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित वर्ष 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान की जाय, सभी कचहरी में चौकीदार, प्रहरी, आदेशपाल, अमीन, कम्प्युटर ऑपरेटर की नियुक्ति कराई जाय, जनता से जुड़े प्रमाण-पत्रों में सरपंच का अनुसंशा अनिर्णय किया जाय, कचहरी प्रतिनिधियों की मांग पर उन्हें सुरक्षा प्रदान हो और इच्छुक प्रतिनिधियों को आग्नेयास्त्र की लाईसेंस प्रदान किया जाए आदि मांग पूरा करने की मांग सरकार से की। इस मौके पर सरपंच वीरेंद्र कुमार दास, वीरेंद्र पाण्डेय, विद्या देवी, हरीश ठाकुर, राकेश कुमार बच्चू, कैली देवी, रूपा देवी, सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार ठाकुर, शिव शंकर शर्मा,के साथ प्रखंड क्षेत्र के पंच सरपंच एवं प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें