ग्राम समाचार,चांदन,बांका। खनन पदाधिकारी बांका एवं MVI बांका ने संयुक्त रूप से गुप्त सुचना पर रविवार रात्रि को छापेमारी अभियान चलाकर चांदन देवघर मुख्य मार्ग के सिलजोरी मोड से गिट्टी से लदे चार ओवर लोड ट्रक को जप्त कर निगरानी हेतू चांदन थाना पुलिस को सुपुर्द कर आगे कीकार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में माइनिंग विभाग
के हरिओम ओझा एवं मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बांका अरुण कुमार ने बताया की गिट्टी का चलान नहीं दिखाई जाने पर ट्रक को जप्त कर लिया गया । सभी ट्रक झारखंड से बिहार के सहरसा ले जा रहे थे। जप्त ट्रक को खनन विभाग एवं MVI के द्वारा 14 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। जुर्माना देने के बाद सभी ट्रक को छोड़ दिया जाएगा।तत्काल जप्त ट्रक चांदन पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें