ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पूर्वी कट सकरा पंचायत के गौरा नेनुआ कुरा के एक शराब तस्कर को 14•25 लीटर विदेशी शराब समेत प्रयुक्त बाइक को जप्त किया गया। जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को लेकर जिला प्रशासन बांका के निर्देशानुसार शराब एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व ए एस आई श्याम जी रजक व पुलिस बल द्वारा फतेहपुर (सिमरामोड़) के समीप एक लाल रंग बाइक चालक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान
बाइक की डिक्की में छुपाकर कर ले जा रहे 375 एम एल रॉयल स्टैग कंपनी के 12 बोतल इंपिरियल ब्लू 375 एम एल की चार बोतल एवं 180 एम एल की छह बोतल विदेशी शराब जप्त की गई जिसकी पहचान गोरा नेनुआकुरा निवासी नरेश यादव की 22 वर्षीय पुत्र की पुत्र का अरविंद कुमार यादव के रूप में की गई। वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ के कम बताया गया कि झारखंड देवघर से शराब लाकर गांव जरूरतमंद लोगों के बीच शराब बेचता था। इस संदर्भ में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें