ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत शनिवार 9 सितंबर को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ ए के सिंहा के नेतृत्व में प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। इस दौरान चांदन अस्पताल में 207 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुइया में 169 और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में 63 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह व प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा संयुक्त रूप में बताया कि अस्पताल आए 439 गर्भवती महिलाओं का भाव्या पोर्टल के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया। अस्पताल आए सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, भ्रुण ,ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन,एच आई वी टेस्ट, आरटी पीसीआर टेस्ट सहित अन्य चीजों की जांच की
गई।साथ ही कमजोर गर्भवती महिलाओं को उचित खान पान की सलाह दी गई। जिससे प्रसव पूर्व होने वाली जटिलताओं से रोका जा सके। तत्पश्चात सभी महिलाओ को जांच पश्चात आवश्यक दवाई केलसियम टैबलेट आयरन फोलिक एसिड टैबलेट के साथ नाश्ता दो मीठा बिस्कुट भुजिया वितरण किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सक ऐ के सिंहा, डॉ भोलानाथ गोराई, डॉ प्रीतम कुमार,आदि चिकित्सक व बीसीएम संजय, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार,बी एम यूनिसेफ पंकज झा ,स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह, लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार, ए एन एम ए एन एम इंदु कुमारी, सुनिता कुमारी, निर्मला हांसदा,जी एन एम मालती कुमारी, रूपम कुमारी, स्नेहा शालिनी, इंद्राणी कुमारी सहित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता एवं अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें