ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर एक महुआ शराब कारोबारी को 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चांदन थाना क्षेत्र की डुमरिया टीला गांव में चंदन थाना अध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में स अ नि नरेंद्र चौधरी व पुलिस बल ने विशेष छापेमारी अभियान चला कर सुरेश पुझार पिता झगरु पुझार के घर से कुछ दूर झाड़ी में छुपा कर रखें 6 लीटर महुआ
शराब जप्त किया गया, साथ ही झाड़ी में छुपा कर रखे प्लास्टिक डब्बे में 15 किलो गिला महुआ को नष्ट कर दिया। मौके से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस अभियान से चोरी छुपे शराब बनाने वाले एवं शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें