ग्राम समाचार,चांदन,बांका। भारत सरकार समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण एडिप योजना के आलोक में निर्धारित तिथि 11 सितंबर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय चांदन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकित कुमार के नेतृत्व में दिव्यांगजनों का शिविर आयोजित की गई। आयोजित शिविर में प्रखंड क्षेत्र
विभिन्न गांव से लगभग दो दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों ने अपना पंजीकरण कराया। बता दें कि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए सभी दिव्यांग जनों का निशुल्क पंजीकरण किया गया। इसको लेकर चांदन प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों दिव्यांग सभागार पहुंच कर अपना अपना पंजीकरण कराया। इस योजना के तहत लाभान्वित दिव्यांग जनों द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र न्युनतम 40%, आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,दो पासपोर्ट साइज फोटो लिया गया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें