ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बांका डी डी सी कौशलेंद्र कुमार शनिवार 2 सितंबर को प्रखंड क्षेत्र आनंदपुर ओ पी अंतर्गत केन्दुआर गांव अवस्थित झझवा झरना पहाड़ पर निर्माण किए गए, पहाड़ से लेकर नदी के तराई तक तीन सौ फीट की सीढ़ी की गुणवत्ता का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान पहाड़ पर बना सीढी को देख काफी खुश नजर आए। तत्पश्चात झझवा झरना के वादियों को बारीकी से अवलोकन किया। इसके साथ सीढ़ी निर्माण में लगाए गए तिरंगा कलर से रंगा लोहे का ब्रैकेटिंग गार्ड से काफी प्रभावित होकर जिला परिषद प्रतिनिधि सह ग्राम पंचायत मुखिया तुलसी रजक को साधुवाद दिये। बतादें की झझवा झरना पहाड़ पर सीढ़ी निर्माण बांका डीएम अंशुल कुमार के निर्देशानुसार जिला परिषद सदस्या शारदा देवी द्वारा 15 वीं वित्तीय बजट से निर्माण किया गया है। जिसकी प्राक्कलन राशि सात लाख उनचास हजार सात सौ रुपए है। इसके बाद डीडीसी कौशलेंद्र कुमार
दक्षिणी बारने पंचायत के विभिन्न कार्य योजना स्थल का जांच किया।इस दौरान कलजूवा गांव अवस्थित बने चेक डैम का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात भैरोगंज चांदन मुख्य मार्ग के मंझली गांव अवस्थित सड़क किनारे बने नाला निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाला निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष चर्चा करते हुए नाली के ऊपर ढक्कन लगाने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही साथ मुखिया तुलसी रजक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नाला निर्माण में ढक्कन लगाने में वादक एवं मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने, नाली के ऊपर मवेश मवेशी बांधने वाले लोंगो के विरुद्ध रिपोर्ट तैयार कर अभिलंब कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि चिन्हित लोगों के विरुद्ध अभिलंब कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि नाली के ऊपर मवेशी बांधकर ढक्कन की क्षति पहचाने वाले गौ पालक से क्षतिपूर्ति कराया जाएगा। इस मौके पर दक्षिणी बारने ग्राम पंचायत मुखिया तुलसी रजक व दंडाधिकारी के साथ ग्रामीण मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें