ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत वार्ड नंबर 10 से एक अजीब मामला प्रकाश मे आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसुमजोरी गांव के पिठो दास व गांव के बुधन दास व उनके पुत्र वीरेंद्र दास आदि भाई के बीच जमीन से संबंधित पुरानी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह कहा सुनी होने लगी। कहासुनी होते होते गाली गलौज में तब्दील हो गई। इसी बीच पिठो दास घर में रखे ब्लेड के धार से अपने बायें हाथ के कलाई पर तीन चीरा लगा कर जख्म कर टांगी से काट देने का आरोप लगाकर विपक्षी बुधन दास एवं उनके पुत्रों के खिलाफ आनंदपुर ओ पी थाना आवेदन देकर कार्रवाई करने गुहार लगाई। प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते आनंदपुर
पुलिस ने अभियुक्त बुधन दास को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पिठो दास द्वारा खुद अपने हाथ में ब्लेड मारकर जख्म करने की बात बताई गई। जो सत्य पाया। जिसे देखते हुए आनंदपुर ओपी पुलिस में हिरासत में लिए गए बुधन दास को पी आर बाण्ड पर रिहाई कर दिया।वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुसुम जोरी गांव पिठो दास मनबढू किस्म का व्यक्ति है आए दिन गांव के लोगों एवं अपने भाइयों के बेवजह लड़ाई झगड़ा कर झुठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी देकर परेशान करता है।इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की आपसी समन्वय व शांति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ 107 का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें