ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के जाने-माने जमींदार आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज बाजार निवासी फ्रांसिस उड के 70 वर्षीय अनुज फ्रेकू उड के निधन की 40 वीं दिन गुरुवार 7 सितंबर को शांती भोज में शामिल होने बेलहर विधायक मनोज यादव अपने दुर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे। विधायक को पहुंचते ही शोकाकुल परिवार ने उनके आगमन पर खुशी जाहिर करते स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ने मृतक फ्रेंकू उड के चित्र पर पुष्प अर्पित कर
श्रद्धांजलि दिये और शोकाकुल परिवार के साथ बैठकर कुशल क्षेम जाना। इस मौके पर शोकाकुल परिवार मृतक के बड़े भाई फ्रांसिस उड,पुत्र राजू उड,रैमी उड,फेबियन चार्ल्स उड आदि परिजन के साथ आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार व बेलहर विधायक मनोज यादव एवं जदयू समर्थक मौलाना अब्बास,सतन यादव तारिणी यादव उमेश यादव,सहेंद्र दास हेमराज यादव अनिल यादव के दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें