ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत के सुरंगी गांव में कैवाला जमीन पर पैमाइश करने गए, जमीन बिक्रता के गोतीया द्वारा खरीदार के उपर जानलेवा करने की बात बताई गई है। इस संबंध में पीड़ित आलम अंसारी द्वारा आनंदपुर ओ पी थाना में आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है।आवेदन में बताया की सुरंगी गांव के खरतली मियां पिता स्वर्गीय तीतू मियां से आज से 2 महीने पूर्व एक प्लॉट से 7 डिसमिल जमीन लिया हूं। जिसे मोटेशन करा लिया गया है। बुधवार सुबह 10:00 के करीब उक्त कैवाला जमीन का विक्रेता मोहम्मद खरताली अंसारी व उनके आदि परिजन के मौजूदगी में प्राइवेट अमीन बुलाकर हिस्से की जमीन नापी करा रहे थे। इसी बीच विक्रेता के
गोतीया मोहम्मद निजाम मियां व इनके पुत्र इम्तियाज मियां, हाशिम मियां, कासिम मियां आदि जबरन उक्त जमीन पर पहुंचकर मार पीट करने लगा। तभी मेरी पत्नी रुखसाना खातून के द्वारा विरोध करने पर उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने मारपीट करते हुए धक्का देकर पटक दिया। जिससे रुखसाना खातून अचेत अवस्था में गिर कर बेहोश हो गई।तभी कासिम मियां मेरे पत्नी के शरीर से चांदी का 20 भर जेवर छीन कर ग्रामीणों को आता देख सभी उक्त स्थान से हट गया। इस संबंध में आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की मामले को जांच की जा रही है जांचों उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें