ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर पांच अवस्थित धरवाटील्हा गांव में बने नव निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन 13 सितंबर बुधवार को चान्दन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार आदि पदाधिकारी के संयुक्त में फीता काट कर किया। इस मौके पर मुख्य रूप से चांदन बीडीओ राकेश कुमार, अंचल अधिकारी चान्दन प्रशांत शांडिल्य,मनरेगा पो ओ नरेश कुमार, सीडीपीओ वंदना दास,व मुखिया गुलटन रजक के अलावा अतिथि के रूप में शंभूगंज के प्रखंड प्रमुख सुमन सिंह आदि शामिल थे। इस बाबत प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार
ने बताया कि नये आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से अब इस गांव के नोनीहाल बच्चों को यहां आने जाने में कोई कठिनाई नही होगी। उन्होंने बताया कि इस आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ खेलने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विदित हो कि काफी दिनों से इस वार्ड में आंगनबाड़ी भवन बनाने की मांग पूरा कर दिया गया है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर कैलाश यादव ,रोहित कुमार,संजय यादव,राजेंद्र वर्मा,शशि यादव,भीमाधर यादव,बंसी यादव, सहित कई गणमान्य लोगों के साथ गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें