ग्राम समाचार,चांदन,बांका। भूमि विभाग से संबंधित आयोजित जनता दरबार चांदन प्रखंड क्षेत्र के सुइया थाना परिसर में शनिवार 30 सितंबर को चांदन अंचल अधिकारी प्रशांत शांडिल्य व थाना अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में आयोजित भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार शिविर में दो नया मामला दर्ज की गई । वहीं दुसरी ओर पुराना एक
मामला निष्पादित किया गया। आशय की जानकारी देते हुए चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया की पुराना एक मामला जो लोगों द्वारा अतिक्रमण करने मामला दर्ज थी।उसे तत्काल मामले को सुलह नामा कर निष्पादित किया गया। वहीं आज प्राप्त हुई दो मामले को गहन जांच पड़ताल कर द्विपक्षीय पक्ष को नोटिस निर्गत किया गया,जिसे अगले शनिवार को सुलझा दिया जाएगा।इस मौके पर दर्जनों फरियादियों के साथ गणमान्य लोग मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें