ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बेलहर विधायक मनोज यादव अपने दर्जनों जदयू कार्यकर्ता के साथ सोमवार 25 सितंबर को प्रखंड क्षेत्र के केन्दुआर गांव स्थित बाबा दुबे मंदिर पहुंच कर माथा टेका और लोगों से रूबरू हुए। बता दे की चंदवारी पंचायत अंतर्गत केंदुआर गांव स्थित दुबे मंदिर में हो रहे बाबा दुबे पूजा के अवसर पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर बाबा दुबे मंदिर परिसर पहुंचकर माथा टेका और मंदिर के बगल स्थित रास्ता जो बांकीडीह गांव जोड़ने वाली है उसे बनवाने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात वहां से अपने कार्यकर्ताओं के साथ झझवा झरना पहाड़ पहुंच कर वहां की वादियो का दीदार किए। साथ ही चांदन दक्षिणी क्षेत्र संख्या 21 की जिला परिषद शारदा देवी द्वारा निर्माण
किए गए सीढ़ी का अवलोकन किया। वहां की दृश्य देखकर काफी खुश नजर आए ।वहीं चांदवारी पंचायत के पूर्व मूखिया सहेंद्र दास द्रारा झझवा झरना की पर्यटक स्थल बनाने की मांग पर उन्होंने विधान सभा से पारित कराने का आश्वासन दिया। साथ ही केन्दुआर गांव से झझवा झरना तक पहुंचने के लिए बाकी बचे मार्ग को अति शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिए। इस मौके पर चंदवारी पंचायत की पूर्व मुखिया सह झझवा झरना स्थित मंदिर के अध्यक्ष सहेंद्र दास, उप मुखिया मनोज यादव जदयू कार्यकर्ता तारिणी यादव हेमराज यादव संजय यादव जदयू प्रखंड अध्यक्ष कटोरिया अरुण यादव आदि जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें