ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के उत्तरी बार्ने पंचायत अंतर्गत मथुरा गांव में बने पंचायत भवन का जीर्णोद्धार उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर व पंचायत की मुखिया अनीता देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर अकाउंटेंट सूरज कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर चंद्रेश कुमार, पंचायत सचिव
अरविंद कुमार,कल्याण सिंह,उप मुखिया मनोज यादव उर्फ महादेव यादव वार्ड सदस्य वचन देव पासवान जितेंद्र पासवान नूरजहां बीबी शामिल थे।इस अवसर पर उत्तरी बार्ने पंचायत के मुखिया अनीता देवी ने बताई की उत्तरी बार्ने पंचायत भवन का जीर्णोद्धार मरम्मती कार्य षष्ठम वित्तीय योजना के तहत प्राक्कलन राशि ₹5,55,442/ से आर टी पी एस सुविधा युक्त बनाया गया है। अब पंचायत के लोगों को पंचायत स्तर मिलने सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें