ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला प्रशासन बांका के निर्देशानुसार भूमि विवाद से संबंधित निपटारा को लेकर चांदन थाना परिसर में शनिवार 16 सितंबर को आयोजित जनता दरबार शिविर में चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य व सी आई मृत्युंजय कुमार सिंह एवं चांदन थाना के एएसआई रविंद्र कुमार आदि पदाधिकारी के संयुक्त में भूमी विवाद से संबंधित नया दो मामला दर्ज की गई। जो केवाला जमीन बंटवारा से संबंधित बताया गया।वहीं पुराना मामले को गहन
जांच पड़ताल कर दोनो पक्षों के द्वारा प्रस्तुत किए दस्तावेज अवलोकन के बाद निष्पादन किया गया।निष्पादित किया गया मामला दो रैयती से संबंधित एक रास्ता विवाद एवं एक जमाबंदी पुनर्गठन से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया। बाकी मामले में चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया की फरियादी द्वारा दिए गए आवेदन पर करवाई करते हुए दूसरे पक्ष को नोटिस निर्गत कर अगले शनिवार को सुनवाई करने का आश्वासन दिया गया है। मौके पर दर्जनों फरियादी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें