ग्राम समाचार,चांदन,बांका। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा एवं अंचला अधिकारी चांदन प्रशांत शांडिल्य व चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में चांदन थाना कैंपस में रविवार शाम चार बजे विडिओ ग्राफी के साथ विभिन्न
थाना से जप्त किए शराब कि विनिष्टकरण की गई। आशय की जानकारी देते हुए सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया की कटोरिया चांदन एवं जयपुर थाना क्षेत्र से जप्त किए 37 कांडो में शराब विनिष्टकरण किया गया है जिसमे कुल देशी शराब 385 लीटर एवं 2554•2 लीटर विदेशी शराब सामिल है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें