ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शराब एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत वाहन जांच के क्रम में रविवार देर रात देवघर चान्दन मुख्य मार्ग मध्य निषेध चेक पोस्ट दर्द मारा के समीप मध्य निषेध के सहायक अवर निरीक्षक पिंटू शाह आदि पुलिस बल द्वारा देवघर की ओर से आ रही काले रंग की बाइक की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की 750 एम एल 6 बोतल जिसकी मात्रा 4•50 लीटर बरामद की गई जिसकी पहचान चान्दन थाना के बिहारो गांव निवासी टीटू यादव के पुत्र सिकंदर
यादव खेसर मंडल के पुत्र विष्णु कुमार को शराब कारोबारी में प्रयुक्त किए गए बाइक समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी और देवघर की ओर से आ रहे सवारी बस की तलाशी लेने पर खेसर थाना क्षेत्र सुभाष शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार व कटोरिया थाना के सलैया गांव निवासी मेघु यादव के पुत्र अशोक कुमार के बेग से म्यूजिक मोमेंट वोडका 375 एम एल 6 बोतल एवं इंपीरियल ब्लू व्हिस्की जो बोतल विदेशी शराब बरामद की गई । इस संबंध में सहायक और निरीक्षक पिंटू साह ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक रियासत भेज दिया गया है साथ ही जप्त किए गए बाइक निबंधन संख्या के ऊपर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें