ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर पुलिस का कथित वायरल ऑडियो की बात अब तुल पकड़ती नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों पहले आनंदपुर थाना क्षेत्र के बारने गांव में दो पक्षों के बीच रहे विवाद की सूचना चांदवारी पंचायत के उप मुखिया मनोज यादव द्वारा आनंदपुर ओ पी के ए एस आई सुधीर कुमार को दिया गया था।बताया भी गया था की दोनो पक्षों की आपसी विवाद है इसे देखकर जो उचित समझ हो करने की कृपा करेंगे। इस दौरान ए एस आई सुधीर कुमार द्वारा जाती सूचक गाली-गलौज करते हुए कहा की देख लेने की बात कहने लगे। जिसका कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो गया। और यह ऑडियो बेलहर विधायक मनोज यादव तक पहुंच गई। वायरल ऑडियो सुनते ही विधायक मनोज यादव ने त्वरित संज्ञान में लेकर पुलिस द्वारा अभद्र भाषा प्रयोग करने का निंदा करते
हुए कहां की ए एस आई सुधीर कुमार का ऐसा ब्यवहार निश्चित रूप से सभ्य समाज के लिए निंदनीय है। इसी बात को लेकर बुधवार को बांका समाहर्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विकास कार्य एवं आपदा प्रबंधन विषयों पर समीक्षात्मक बैठक में बेलहर विधायक मनोज यादव ने विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया। जिसमें मुख्य रुप से ए एस आई सुधीर कुमार द्वारा गाली-गलौज करने का मामला उठाकर वरिय अधिकारी से त्वरित कार्रवाई का आदेश जारी किया। हालांकि नई बात वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करती है। इस मौके पर मुख्य रूप से आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शहनाज,बांका डीएम अंशुल कुमार,एसडीएम अरुण कुमार,ए डी एम माधव कुमार यादव,डी डी सी कौशलेंद्र कुमार आदि वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें