ग्राम समाचार,चांदन,बांका। क्षेत्रीय दौरा करने पहुंचे बेलहर विधायक सुनी जन समस्या। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 7 सितंबर को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांव सहित भैरोगंज बाजार पहुंचे, जहां लोगों की काफी तादाद के साथ साथ समर्थक देखी गई। इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी-अपनी गांव की समस्या से अवगत कराया। जिसमें कुछ किसानों ने राजस्व कर्मचारी द्वारा जमीन की रसीद नहीं काटने की बात बताई। जिसे विधायक मनोज यादव ने त्वरित संज्ञान में लिया।और मौके से चांदन सी ओ प्रशांत शांडिल्य से बात कर किसानों की हो रही समस्या शीघ्र निदान करने को कहा गया। इसी क्रम में चांदन प्रखंड के पंच, सरपंच संघ अध्यक्ष सह दक्षिणी बारने पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच आशीष रॉबिन उड ने अपनी 11 सूत्री मांग प्रपत्र सोंपा। ज्ञात होगी 5 सितंबर 2023 को बिहार राज्य पंच सरपंच संघ के आवाह्वन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ अंकित कुमार को सोपा गया था। जिसे बीडीओ ने राज्य को अग्रेषित करने की बात कही थी। मांग पत्र में शामिल मैं
मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत करने, ग्राम कचहरी में अभिलंब पुलिस व्यवस्था व चौकीदार एवं प्रहरी की अस्थाई नियुक्ति, उप सरपंच ,सरपंच, एवं पंच को जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता, सुरक्षा स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान, आदेशपाल, अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर, की नियुक्ति आदि संबंधित सरकार से 11 सूत्री मांग शामिल है। मांग पत्र में यह भी बताया कि यदि सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो बाध्य होकर 2 अक्टूबर से सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। बावजूद सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करेगी तो हम राज्य के सभी सरपंच व पंच इस्तीफा दे देंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। वहीं सरपंच द्वारा दिए गए मांग पत्र विधायक मनोज यादव ने राज्यसभा तक अग्रेषित करने का आश्वासन दिया। मौके पर उतरी बारने पंचायत सरपंच हरीश ठाकुर पूर्व मुखिया सहेंद्र दास, सत्तन यादव, आदि समर्थक मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें