ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत पहरीडीह गांव में जमीन से संबंधित आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट के क्रम में दीपक पंडित मालती देवी टमटम पंडित घायल हो गए। जिसे परिजनों ने सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया। जानकारी के अनुसार टमटम पंडित एवं रामेश्वर पंडित के बीच पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था। इसी बीच बीते शाम सोमवार को आने
जाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गई और कहां सनी होते-होते मारपीट में तब्दील हो गया जिसमें टमटम पंडित सहित तीन लोग घायल हो गया। इस घटना को लेकर टमटम पंडित ने रामेश्वर पंडित.करू पंडित. गिरधारी पंडित. राजू पंडित. बासुकी पंडित. मोहन पंडित. के खिलाफ चंदन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि मामले को जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी|
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें