ग्राम समाचार, धोरैया:- धोरैया बाजार गांव के पास एक ऑटो से 106 बोतल अंग्रेजी शराब एवं दो लीटर देशी शराब धोरैया पुलिस ने किया बरामद, दो युवक को किया गिरफ्तार। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर धोरैया बाजार गांव के पास से एक ऑटो से 106 बोतल अंग्रेजी शराब एवं दो लीटर देशी शराब धोरैया पुलिस ने किया बरामद, दो युवक को किया गिरफ्तार। वहीं धोरैया थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी धोरैया बाजार निवासी कुमोद कुमार एवं रिफायतपुर गांव निवासी बिट्टू साह जो कि झारखंड से शराब का खेफ लेकर आ रहा था। सूचना मिलने पर धोरैया पुलिस ने दोनों युवक की गिरफ्तारी की गई। एवं बताया गया कि धोरैया पुलिस को देखकर शराब कारोबारी ऑटो ले कर भाग रहा था लेकिन धोरैया पुलिस ने दोनों शराब कारोबारी को ऑटो सहित धड़ दबोचा। वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाना में प्रथिमिकी दर्ज करते हुए दोनों शराब कारोबारी युवक को आगे की कारवाई के लिए न्यायिक हिरासत बांका भेज दिया गया।
संवादता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें