ग्राम समाचार, धोरैया:- सावन माह का समाप्त होते ही मांस, मछली बाजार में सुबह से शाम तक लगी रही भीड़ की लंबी कतार। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस दो महीने के सावन माह में सभी लोगों का मांसाहारी भोजन लगभग बंद हो गया था। वहीं दो महीने से चल रहे सावन माह का अंतिम दिन समाप्त होते ही सुबह से ही मछली बाजार में भीड़ का तांता लगा रहा। वहीं मछली दुकानदार सूरज कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे से ही उनकी दुकान पर भीड़ लगना शुरू हो गई। साथ ही बताया कि कोई मछली की खरीददारी कर रहा है, तो कोई मांस ले जा रहा है और कोई चिकन ले जा रहा है। वहीं बताया गया कि मछली बाजार में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ का तांता लगा रहा। जिस वजह से बाजार में आम आदमियों को आने जानें में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
*संवादाता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका*
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें