ग्राम समाचार, धोरैया:- डीएम ने किया सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया का निरिक्षण, अस्पताल का टाइलिंग एवम फ्लोरिंग के कार्य का किया अवकोलन। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि बांका डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया निरीक्षण किया। वहीं अस्पताल के विभिन्न वार्डों एवं कक्षों का भी किया निरीक्षण। वहीं जिला परिषद सदस्य के द्वारा कराए जा रहे कार्य को असंतोष व्यक्त करते हुए अच्छे क्वालिटी का टाइल्स एवम फ्लोरिंग लगाने का निर्देश दिया गया। एवम जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जिला स्तर से कमिटी बना कर अच्छे मानव क्वालिटी का टाइल्स एवम फ्लोरिंग का कार्य करा कर सुनिश्चित करें।
संवादाता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें